चेन्नई। तमिलनाडु में लगातार बेमौसम हो रही तेज बारिश से समूचे प्रदेश में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु के कुछ इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी की वजह से प्रदेश में आज का दिन भी काफी अहम हैं। चेन्नई में रात से हो रही तेज बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। शहर के अनेक इलाकों के अलावा सड़कों पर भी पानी भर गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश की जनता को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव कुमार जयंत ने बताया है कि पूरे तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश की वजह से अभी तक कम से कम 14 लोगों की जान चली गई है। वहीं, चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में अगले 3 घंटों में विल्लुपुरम, कुड्डालोर, कल्लाकुरिची, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, नमक्कल, पेरम्बलुर, अरियालुर और सेलम जिले और पुडुचेरी और क्रायकल में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।