श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के द्रगाड इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने कहा, “दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।”
इससे पहले, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हो गई।
Shopian Encounter | One of the killed terrorists has been identified as Adil Ah Wani, active since 7/2020. He was involved in killing of one poor labourer at Litter, Pulwama. So far, 15 terrorists have been neutralised in 2 weeks: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/dSGreuXppk
— ANI (@ANI) October 20, 2021
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल आह वानी के रूप में हुई है, जो 7/2020 से सक्रिय है। वह लिटर, पुलवामा में एक गरीब मजदूर की हत्या में शामिल था। 2 हफ्ते में अब तक 15 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।