मप्र में कोरोना ने एक बार फिर से डराया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद एक बार फिर से शासन और प्रशासनिक स्तर पर टीम अलर्ट हाे गई है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो इस दौरान इंदौर में सबसे ज्यादा 9, भोपाल में 8, नरसिंहपुर में 5 मरीज मिले हैं। इसके अलावा धार छिंदवाड़ा में 2-2 और सिंगरौली में 1 मामला सामने आया है। लगभग 1 माह से ज्यादा समय बाद इतनी अधिक संख्या में मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी कोरोना को कंट्रोल करने में जुट गए हैं। आपको बता दें कि इसके पहले 23 सितंबर को एमपी में 36 केस सामने आए थे।

इंदाैर में मिल चुका है कोरोना का नया वैरिएंट
इसके पहले दो दिन पहले इंदौर में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। विशेषज्ञों ने इसे एवाय-4 नाम देते हुए इसे डेल्टा वैरिएंट से भी अधिक संक्रामक बताया था और आम लोगों को अर्ल्ट रहते हुए सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है। इंदौर में नए मिले 9 कोरोना संक्रमितों के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हाे गई है। साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है और इन्हें एडमिट कराने के लिए ढूंढा जा रहा है।

भोपाल में एक दिन में हो गए दोगुने हो गए कोरोना मरीज

राजधानी भोपाल में भी एक दिन में कोरोना के मामले दो गुने हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को जिले में 4 कोरोना पेशेंट्स मिले थे, जो सोमवार को बढ़कर 8 हो गए। इसके पूर्व 6 अक्टूबर को 11 कोरोना पेशेंट्स मिले थे। शहर में अक्टूबर माह में कोरोना के 97 केस सामने आ चुके हैं। राजधानी में वर्तमान में कोरोना सक्रिय 32 केस हैं। 1 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक 12 बार 4 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। ज्यादातर पेशेंट्स रेलवे स्टेशन पर ही मिले हैं। इसके अलावा 20 अक्टूबर को 20 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।