मुंबई । ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी के अफसर समीर वानखेडे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के बीच हुई जुबानी जंग अब नवाब मलिक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच तकरार में बदल गई है और इस मामले में रोज कोई ना कोई नया मोड़ आ जाता है।
ताजा घटनाक्रम में एनसीपी नेता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की बेटी और दामाद समीर खान ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ 5 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है। नवाब मलिक के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देवेंद्र फडणवीस और उनका परिवार मलिक और उनके परिवार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। इन सूत्रों ने कहा कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस इस नोटिस के जवाब में मलिक परिवार से क्षमा याचना नहीं करते है तो मलिक की ओर से अदालत में दीवानी और फौजदारी मुकदमे दायर किए जाएंगे। इस लड़ाई में लगातार हमलावर नवाब मलिक ने कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र में कुछ ग्राम ड्रग्स बरामद होने पर पूरे देश में हल्ला मचाया गया लेकिन गुजरात में 3 सौ 50 करोड़ की हीरोइन जप्त होती है और इसकी चर्चा तक नहीं होती। नवाब मलिक ने सवाल उठाया कि कहीं मुंबई के मामले को दबाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के परिवार द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा पर भी आपत्ति उठाई नवाब मलिक ने कहा कि वे इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाएंगे। नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस के आरोपों के जवाब में पलटवार करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते महाराष्ट्र में राजनीति का अपराधीकरण किया। उनके इशारे पर ही कई जमीनों के सोद रफा-दफा किए गए। पिछले दिनों पूर्व सीएम ने आरोप लगाए थे कि नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों से जमीन खरीदी। उनका कहना था कि इन जमीनों के मालिकों पर टाडा लगा था। इस कानून के तहत उनकी जो भी जमीन है वे सरकार द्वारा जप्त की जाती लेकिन नवाब मलिक के केस में कूदने से यह जमीन जप्त होने से बच गई।