– 421 करोड़ की आएगी लागत, 19 से शुरू होगा काम 

भोपाल। सुभाषनगर से एम्स तक भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले रूट पर 421 करोड़ रुपए से 8 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसके लिए 19 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भूमिपूजन करेंगे। एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किमी के मेट्रो के इस रूट पर स्टेशन के निर्माण का काम 19 से आरंभ हो जाएगा। इस कार्य को तमिलनाडु की कंपनी यूआरसी कंस्ट्रक्शन करेगी। इसी पहले मेट्रो स्टेशन के लिए सीएम एम्स के गेट नंबर 3 के पास भूमिपूजन करेंगे।

उलेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को दोपहर बाद ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंच रहे हैं। यहां उनकी अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को करना है, इसलिए वे या तो स्टेशनों का भूमिपूजन करके खजुराहो रवाना हो जाएंगे या फिर लौटने के बाद इन स्टेशनों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही सीएम 26 नवंबर को इंदौर के प्रोजेक्ट का भी भूमि पूजन करेंगे। हालांकि भोपाल में बुधवार को भूमिपूजन की टाइमिंग को लेकर मंथन चल रहा है।

इन जगहों पर बनेंगे 8 स्टेशन
एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज स्टेशन, डीबी सिटी, एमपी नगर जोन-1, आयकर भवन और सुभाष नगर अंडरब्रिज तक आठ स्टेशन बनने हैं। यह स्टेशन दो साल में बनाने की समय सीमा रखी गई है। मेट्रो ट्रेन के स्टेशन कम से कम 100 मीटर लंबे और कम से कम 14 मीटर चौड़े बनाए जाने हैं।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और डीबी सिटी जैसे बड़े स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) भी बनाने की योजना है। इसके अलावा सुभाष नगर आरओबी के पास डिपो बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक साथ 4 मेट्रो ट्रेन खड़ी की जा सकेगी।

इंदौर में बनेंगे 9 स्टेशन
इंदौर में 26 नवंबर को रेल विकास निगम लि. (RVNL) द्वारा मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण शुरू करने को लेकर भूमिपूजन करेंगे। पहले वे 19 नवंबर को इंदौर आने वाले थे, लेकिन फिर मामला टल गया था। आरवीएनएल को सुपर कॉरिडोर के दोनों ओर निर्माण करना है। कंपनी को पिछले माह ही एमआर-10 ब्रिज से गांधी नगर तक 10 किमी हिस्से में मेट्रो काॅरिडोर और नौ मेट्रो स्टेशन के निर्माण का ठेका दिया गया है।

इसके अलावा, एमआर-10 ब्रिज से शहीद पार्क के बीच 6.64 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के 7 मेट्रो स्टेशन बनाने का ठेका भी RVNL को ही मिला है। इसके पूर्व अक्टूबर में आरवीएनएल ने यहां मिट्‌टी की जांच भी शुरू कर दी थी।

कुल 7500 करोड़ रुपए आएगी लागत
मेट्रो कंपनी के एजीएम अनिल जोशी के मुताबिक मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत 7500.08 रुपए है और कुल लंबाई 31.55 किमी है। पहले चरण में एयरपोर्ट से निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें 16 स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।