टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद किसी सिरफिरे ने कप्तान विराट कोहली की बेटी के बारे में गंदी बात की। कोहली की बेटी वामिका को धमकी देने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
आरोपी की हो जल्द गिरफ्तारी : स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया है। उन्होंने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से और दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गई थी। इसके बाद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पूरी टीम की कड़ी आलोचना हो रही थी। मोहम्मद शमी को ट्रोल्स द्वारा निशाना बनाए जाने पर कप्तान विराट कोहली ने उनका समर्थन किया था। इसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने शमी का बचाव करने पर विराट कोहली पर हमला किया था। इस बीच किसी सिरफिरे ने ट्विटर पर टीम के कप्तान विराट कोहली की अबोध बेटी वामिका तक के लिए आपत्तिजनक बात बोल दी।
लोगों में भी आक्रोश
कोहली की अबोध बेटी के बारे में अपशब्द बोले जाने से क्रिकेट प्रशंसकों के साथ ही आम लोगों में रोष है। लोगों ने ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस तरह की निकृष्ट मानसिकता के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना कि खिलाड़ियों की आलोचना करो, लेकिन बेटी के बारे में ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं होगी।