– शिवराज सरकार ने बहुत हिसाब-किताब के बाद दी टैक्स में छूट
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के बाद मप्र सरकार ने भी पेट्रोल डीजल में लगने वाले टैक्स में छूट दे दी है। हालांकि मप्र से पहले उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और अन्य प्रदेशों में दाम कम कर दिए गए थे। जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी दिवाली पर दाम कम करने की बात कही थी। इसके बाद दिनभर हिसाब-किताब के बाद दोपहर बाद 4% वैट कम करने का निर्णय लिया गया। शिवराज सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 4% वैट की कमी के बाद अतिरिक्त कर में भी छूट दी है। जिसके बाद राजधानी भोपाल में दो ही दिन में पेट्रोल के दामों में 11.6 और डीजल के दाम में 16.95 रुपए का अंतर आ गया
प्रदेश सरकार को 1948 करोड़ के राजस्व का नुकसान
प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स और निरुपित कर की राशि में कमी करने के बाद सरकार के राजस्व में 1948 करोड़ रुपए की कमी आएगी। हालांकि आम लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। मप्र पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह की मानें तो राज्य सरकार पेट्रोलियम कंपनियों की बेसिक कीमत पर टैक्स लगाती है। केंद्र के एक्साइज ड्यूटी कम करने से बेसिक प्राइस कम हो गए हैं। इसके अनुसार ही दामों पर असर पड़ता है। सभी शहरों में वर्तमान में जो दरें हैं, उसके दाम इतने ही कम हो जाएंगे। प्रदेश सरकार के फैसले से कुछ और राहत मिली है।
प्रदेश के चार बड़े शहरों में यह होंगे पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल डीजल (दाम रु/ली की दर से)
भोपाल 106.86 90.95
इंदौर 107 91
ग्वालियर 106.86 90.95
जबलपुर 107.56 90.32