लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही समाजवादी पार्टी ने आरएलडी से गठबंधन कर आपस में 40 सीटों पर समझौता भी कर लिया। इधर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव अभी भी इंतजार में हैं कि भतीजे से उनकी पार्टी का गठबंधन होगा।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम लखनऊ में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रालोद को 36 सीटें देने पर सहमति जताई है। हालांकि इनमें से छह सीटों पर उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के होंगे लेकिन वह रालोद के चुनाव चिह्न् पर चुनाव लड़ेंगे। ऐसा ही नजारा कैराना में 2018 के लोकसभा उपचुनाव में देखने को मिला था, जब समाजवादी पार्टी की तबस्सुम हसन ने रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

राजनीतिक विशेषज्ञों का दावा है कि रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी बेहतर स्थिति में है, खासकर किसान आंदोलन के बाद जिसमें जयंत चौधरी ने सक्रिय रूप से भाग लिया था। हालांकि गठबंधन की औपचारिक घोषणा नहीं हो सकती है। रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा, “अब किस घोषणा की जरूरत है? हम 2019 के चुनावों के बाद से ही सपा के साथ गठबंधन में हैं और अब सिर्फ सीट बंटवारे की घोषणा की जानी है।”