– फाइनल मुकाबले में इंदौर के केतन मेहता को 3-2 से हराया
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के क्यूईस्ट अनुराग गिरी ने 35वी मप्र राज्य बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चौंपियनशिप में स्नूकर का खिताब जीत लिया है। अनुराग तीसरी बार चैंपियन बने हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंदौर के केतन मेहता को 3-2 से हराया। यह टूर्नामेंट इंदौर के नेहरू स्टेडियम स्थित बिलियर्ड्स एकेडमी में खेल गया था। इसके साथ ही अनुराग 6 रेड स्नूकर चौंपियनशिप में उपविजेता भी रहे।
खिताबी मुकाबले में अनुराग पहले दोनों फ्रेम 17-56, 33-81 से हार बैठे। ऐसे में अनुभवी केतन की जीत सुनिश्चित लग रही थी, लेकिन 2019 के स्टेट चौंपियन व अपने जुझारू खेल के लिए पहचाने जाने वाले अनुराग ने तीसरा फ्रेम थोड़ा संघर्ष के बाद 77-46 से जीतकर मैच में वापसी की। इस फ्रेम से अनुराग को अपनी लय मिल गई। उन्होंने अगले दोनों फ्रेम में केतन को कोई मौका नहीं दिया और 77-14, 72-25 से फ्रेम जीतकर यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया। अनुराग, जेएमडी क्यू क्लब इंद्रपुरी भेल में अभ्यास करते हैं।