– शाम 7ः30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला


टी-20 क्रिकेट को आज दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिलने वाला है। शाम 7ः30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा। दोनों ही टीमें अब तक एक बार भी टी-20 विश्वकप नहीं जीत सकी हैं। हालांकि आस्ट्रेलिया की टीम 2010 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड ने हरा दिया था। वहीं न्यूजीलैंड की टीम टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला पहली बार खेलेगी।
बात आज के मैच की करें तो दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड की टीम हर फॉर्मेट चाहे वह टेस्ट, वनडे या टी-20 हो, सब में बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है। न्यूजीलैंड की टीम ने इसी साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है। फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया था। वहीं 2019 वनडे विश्वकप का फाइनल भी न्यूजीलैंड की टीम जीत चुकी है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने टी-20 में विश्व की नंबर वन और वनडे की विश्वविजेता टीम इंग्लैंड को शानदार मुकाबले में हराया था। लीग मैचों में आस्ट्रेलिया भी इंग्लैंड से हार गई थी, जिसे न्यूजीलैंड ने हराया था। न्यूजीलैंड की टीम अच्छे फॉर्म में चल रही है। इसी विश्वकप में कीवी टीम ने अब तक छह मैचों में सेपाकिस्तान के खिलाफ एक लीग मैच गंवाया था।
न्यूजीलैंड के पास बेहतरनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों हैं। बल्लेबाजी में मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशाम, मिशेल सैंटनर हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिलने हैं। जरूरत पड़ने पर गेंदबाज भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वहीं बात आस्ट्रेलिया की करें तो इसके पास बेहतरी टीम कॉम्बीनेशन है। इसकी बल्लेबाजी में गहराई है। गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है। आस्ट्रेलिया के पास डेविड वार्नर और आरोन फिंच जैसी धुरंधर सलामी जोड़ी है। टी-20 के इतिहास में अब तक एक मैच में 172 रन का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरोन फिंच के नाम है। यदि आस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी वार्नर और फिंच चल गए तो अन्य किसी बल्लेबाज की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। वहीं, अन्य बल्लेबाजों की बात की जाएग मो मिशेल मार्श तीसरे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। अब तक टूर्नामेंट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके स्टीवन स्मिथ भी बड़े खिलाडी है। टी-20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं। मार्कस स्टॉइनिस औरप मैथ्यू वेड जिन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। सात नंबर तक तो आस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज एक से बढ़कर एक हैं। वहीं गेंदबाज पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम झंपा और जोश हैजलवुड भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण भी मिशेल स्टार्क की अगुवाई में शानदार है। कुलमिलाकर देखा जाए तो दोनों ही टीमें दमदार हैं। क्रिकेट के प्रशसंकों को निश्चित रूप से शानदार मैच देखने को मिलने वाला है।

आंकड़े आस्ट्रेलिया के पक्ष में

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में आस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें आस्ट्रेलिया ने 34 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 8 बार ही जीत सकी है। 18 मैच ड्रॉ रहे हैं। इसी तरह वनडे में भी आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच खेले गए 138 वनडे में आस्ट्रेलिया ने 92 मैच जीते और न्यूजीलैंड को 39 में सफलता मिली। 7 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका। टी-20 में दोनों टीमें अब तक 14 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें आस्ट्रेलिया 9 बार तो न्यूजीलैंड की टीम 4 बार ही जीत पाई है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।

संभावित टीमें

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशाम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिलने, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी।

आस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, आरोन फिंच, मिशल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम झंपा, जोश हैजलवुड।