ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी एलन डेविसन का शनिवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी है। उनके नाम सबसे पहले किसी एक टेस्ट मैच में शतक बनाने और कुल 10 विकेट लेने का अदभुत रिकार्ड दर्ज है। एलन के निधन की खबर से क्रिकेट जगत शोक में है और उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की है।

हॉल ऑफ में शामिल किया आईसीसी ने 
न्यूसाउथ वेल्स की तरफ से खेलने वाले इस आलराउंडर ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना लोहा मनवाया। बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज एलन ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 44 टेस्ट मैच में कुल 186 विकेट हासिल किए और 1328 रन भी बनाए। साल 2011 में उनको आईसीसी ने हाल ऑफ फेम में शामिल किया था।



पूरा क्रिकेट जगत आहत 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एलन के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, एलन डेविसन का चला जाना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद ही दुखी करने वाली खबर है। इससे पूरा क्रिकेट जगत आहत है। एलन इस खेल में बहुत ही प्रभावशाली व्यक्तित्व थे। वह ना सिर्फ आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यू साउथ वेल्स के एक बेहतरीन खिलाड़ी थे, बल्कि उनका एक सकारात्मक प्रभाव था। वह खेल के साथ एक प्रभावी प्रशासक और मेंटोर रहे।

शतक और 10 विकेट लेने का कमाल
1960 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में खेलते हुए एलन ने शतक जमाया था और मैच में कुल 10 विकेट भी हासिल किए थे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले आलराउंडर बने थे। उन्होंने 124 रन की पारी खेलने के अलावा मैच में 11 विकेट भी चटकाए थे। पहली पारी में उनके ने 6 विकेट चटकाए थे।