-ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
– मैन ऑफ द फाइनल मिशल मार्श ने खेली नाबाद 77 रन की पारी
– कीवियों के काम न आई कप्तान केन विलियमसन की 85 रन की पारी
– आस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का खिताब, न्यूजीलैंड की टीम भी पहली बार उपविजेता बनी है
शानदार, जानदार और जोरदार जीत के साथ आस्ट्रेलिया बन गया है टी-20 क्रिकेट का नया सरताज। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप 2021 के खिताबी मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया। पांच वनडे विश्व खिताब अपने पास रखने वाली आस्ट्रेलिया की टीम का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 विश्वकप में यह पहला खिताब है।
👑 𝑪𝑯𝑨𝑴𝑷𝑰𝑶𝑵𝑺 👑 #T20WorldCup #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/wf0XR0Fu80
— ICC (@ICC) November 14, 2021
आस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वार्नर (53) और मिशेल मार्श (नाबाद 77) रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 173 रन के लक्ष्य को दो विकेट खोकर 18ण्5 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड की ओर से अच्छा स्कोर बनाने के बावजूद जीत अपने नाम कर ली।
खिताबी मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने टॉस भी जीता और मैच भी। कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर केन विलियमसन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन विलियमसन की शानदार 85 रन की पारी की मदद से चार विकेट के नुकसान पर 172 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। मार्टिन गुप्टिल (28 रन) और डेरिल मिशेल (11 रन) ने न्यूजीलैंड को सधी हुई शुरूआत दिलाई।
The moment which whole of Australia has been waiting for 🏆 #T20WorldCup #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/ypDqfMRWFe
— ICC (@ICC) November 14, 2021
आस्ट्रेलिया को पहली सफलता जोश हैजलवुड ने दिलाई। उन्होंने 28 रन के स्कोर पर ओपनर बल्लेबाज डेरिल मिशल को विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों लपकवा दिया। इसके बाद पारी को संभालने के लिए कप्तान केन विलियमसन आए। उन्होंने टीम को अच्छे से संभाला। गुप्टिल और विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझे दारी हुई। इस साझेदारी को तोड़ा एडम झंपा ने। झंपा ने गुप्टिल को मार्कस स्टॉइनिस के हाथों कैच आउट करा दिया। मगर कीवी कप्तान विलियमसन एक छोर पर अपनी टीम को मजबूती से संभाले हुए थे। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (18 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। फिलिप्स 144 रन के स्कोर पर जोश हैजलवुड की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को कैच थमा बैठे।
हैजलवुड ने फिलिप्स को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया। इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेद पर हैजलवुड ने आस्ट्रेलिया को सबसे बड़ी सफलता केन विलियमसन को 148 के स्कोर पर आउट कर दिलाई। विलियसन हैजलवडु की गेंद पर स्टीवन स्मिथ को कैच थमा बैठे। विलियसन ने 85 रन की पारी के दौरान 48 गेंदों का सामना करते हुए दस चौके और तीन छक्के लगाए। जेम्स नीशाम 13 और टिम सीफर्ट 8 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलिया की ओर से जोश हैजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया।
इसके बाद 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरूआत तो अच्छी हुई, लेकिन कप्तान आरोन फिंच 15 रन के स्कोर पर ट्ेंट बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डेरिल मिशेल को कैच थमा बैठे। फिंच सात गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हुए। आस्ट्रेलिया को कप्तान के रूप में भले ही शुरूआती झटका जल्दी लग गया, लेकिन उसके खिलाड़ियों ने टीम पर दबाव नहीं आने दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का साथ देने के लिए आए मिशेल मार्श ने शानदार खेल दिखाया। वार्नर और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
🎉 Smiles all round as Australia become the champions of the #T20WorldCupFinal #T20WorldCup | @emirates pic.twitter.com/O7XHxUZjZm
— ICC (@ICC) November 14, 2021
वार्नर और मार्श की जोड़ी टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रही थी तो कीवी कप्तान विलियसन ने 13वें ओवर की गेंद ट्ेंट बोल्ट को थमाई। बोल्ट इस योजना में सफल भी रहे। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर चुके डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन चलता किया। वार्नर ने 38 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली।
Australia are the 𝐖𝐈𝐍𝐍𝐄𝐑𝐒 of the #T20WorldCup 2021 🏆#T20WorldCupFinal | #NZvAUS | https://t.co/50horpfG97 pic.twitter.com/JYKoseZTWl
— ICC (@ICC) November 14, 2021
इसके बाद मार्श का साथ देने के लिए कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने स्टीवन स्मिथ की जगह टी-20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भेजा। मैक्सवेल और मार्श ने 66 रन की अविजित साझेदारी की। मार्श ने 50 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। मिशेल मार्श ने 19वें ओवर में टिम साउदी की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर आस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
Well played New Zealand 👏
Congratulations on a stunning campaign!#T20WorldCup pic.twitter.com/QjtBP0DkX0
— ICC (@ICC) November 14, 2021
इसी के साथ आस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी और प्रशंसक खुशी से उछल पड़े। आस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्वकप में पहली बार खिताब जीता है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी टी-20 विश्वकप में पहली बार उपविजेता बनी है। न्यूजीलैंड की ओर से दो विकेट ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 18 रन देकर लिए। अन्य कोई कीवी गेंदबाज आस्ट्रेलिया खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बना सका।
वार्नर बने मैन ऑफ द सीरीज तो मार्श प्लेयर ऑफ द फाइनल
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरी बल्लेबाजी करने वाले आस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। वार्नर ने सात मैचों में 289 रन बनाए। वहीं फाइनल में नााबद 77 रन की पारी खेलने वाले मिशेल मार्श को प्लेयर ऑ द फाइनल चुना गया।