-सुपर 12 के ग्रुप दो से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीमे अंतिम चार में
– आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के 4-4 जीत से थे 8-8 अंक, पर अच्छे नेट रन रेट का कंगारू टीम को मिला फायदा
यूएई और ओमान में चल रहे टी-20 विश्वकप के तीन सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं, बस एक टीम का इंतजार बाकी है। चौथी टीम भारत, न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान में से एक हो सकती है। सुपर 12 के ग्रुप एक से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल खेलेंगी। वहीं ग्रुप दो से पाकिस्तान का खेलना तय हो गया है। चौथी टीम के लिए आज या कल का इंतजार करना होगा। ग्रुप दो से पाकिस्तान की टीम पहले स्थान पर है, ऐसे में पाकिस्तान का मुबाला सेमीफाइनल में ग्रुप एक की नंबर दो की टीम आस्ट्रेलिया के साथ होगा। वहीं ग्रुप एक की शीर्ष टीम के साथ कौन खेलेगा इसके अभी निर्णय नहीं हुआ है।
टी-20 विश्वकप में शनिवार को दो शानदार मैच देखने को मिले। पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडजी को 8 विकेट से हराया। वहीं, दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दस रन से पराजित किया। इन्हीं दोनों मैचों के साथ ग्रुप एक के सभी मैच खत्म हो गए। अंक तालिका में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका चार-चार जीत के साथ आठ-आठ थे, लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया ही पहुंच सकीं। दरअसल नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर। इंग्लैंड का नेट रन रेट +2.464, आस्ट्रेलिया का +1.216 और दक्षिण अफ्रीका का +0.739 रहा।