पंचकूला। साल 2002 में हुए रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अलावा अन्य 4 को सीबीआई कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम समेत अन्य आरोपियों को लेकर पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुना दिया। अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के मामले में ये सजा सुनाई है। अदालत ने राम रहीम सिंह को 51 हजार का जुर्माना और बाकी आरोपियों 31 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
सजा सुनाने से पहले जज कोर्ट रूम में पहुंचे और दोषियों को भी कोर्ट रूम में ही बुलाया गया। इधर सीबीआई के वकील ने मामले में गुरमीत राम रहीम को फांसी की सजा सुनाने की मांग की। बचाव पक्ष ने इसका विरोध किया और कहा कि यह रेयर आफ रेयरेस्ट मामला नहीं है। गौरतलब है कि अदालत गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामलों में पहले ही सजा सुना चुकी है। गुरमीत रामरहीम अभी सुनारिया जेल में बंद है।