नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट सोमवार रात 9 बजे के बाद जारी कर दी है। इस बात की जानकारी सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी दी है।
सीबीएसई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से और 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी। 10वीं में 30 नवंबर को पहला पेपर सोशल साइंस का होगा। वहीं 12वीं का 1 दिसंबर को पहला पेपर सोशियोलॉजी का होगा। गौरतलब है कि शेड्यूल जारी होने से पहले सोशल मीडिया में फेक शेड्यूल वायरल हो गया था जिसका सीबीएसई ने खंडन भी किया था।
CBSE releases the term 1 board exam 2021-2022 date sheet or timetable for Class 10 and Class 12 students
Term 1 exam will take place in November-December. pic.twitter.com/Qd0taPzKBV
— ANI (@ANI) October 18, 2021
सोमवार को इन परीक्षाओं की डेट शीट आने वाली थी। स्टूडेंट्स काफी बेशब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। इसी बीच इन परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी डेट शीट प्रसारित हो गई। सीबीएसई बोर्ड ने ऐसी फर्जी जानकारियों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही कहा है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारियों पर ही यकीन करें।
सीबीएसई बोर्ड ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा है इस बार बोर्ड परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) आधारित होगी। बोर्ड परीक्षा के पहले चरण में कुल पाठ्यक्रम का 50 प्रतिशत शामिल होगा। यह पहली बार हैजब बोर्ड परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।
दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में होगी। परीक्षा परिणाम मार्च अप्रैल में होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षा का सिलेबस भी 50- 50 प्रतिशत के दो हिस्सों में बांट चुका है।
इस बार बोर्ड परीक्षा के छात्रों को 20 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा। पहले यह समय 15 मिनट का था। पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे। पहले सत्र की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर, 2021 में आयोजित की जा रही हैं। इनकी अवधि 90 मिनट होगी।
वहीं सीबीएसई छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। सीबीएसई के मुताबिक 10वीं कक्षा के 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन को अलग अलग विभाजित किया गया। वहीं 12वीं कक्षा के 30 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन दो भी हिस्सों में बांटा जा रहा है।
सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक 10वीं कक्षा का 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट, 10-10 अंकों के दो चरण में विभाजित किया गया है। 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट को 15-15 अंकों के दो चरण में विभाजित किया गया है। 12वीं कक्षा के लिए कुल 30 अंक का प्रैक्टिकल 15-15 अंकों के दो चरण में लिया जाएगा।