राजधानी में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। दरअसल त्योहारों के दौरान भोपाल के अलग अलग बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है और ऐसे में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भूल गए है। खरीदारी करते समय लोग न तो सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ रही है।
5 दिनों में सामने आ चुके हैं 32 से ज्यादा केस :
यदि बीते 5 दिनों पर नजर डाली जाए तो शहर में कोरोना संक्रमण के 32 नए केस सामने आ चुके हैं। वह भी ऐसे समय में जब राजधानी में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का दावा किया जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो 20 मामले केवल 3 दिन के अंदर सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 11 केस 26 अक्टूबर को सामने आ चुके हैं। वर्तमान में राजधानी में 40 एक्टिव केस हैं। बताया जा रहा है संक्रमितों में आधे से ज्यादा वे लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
साथ ही पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 7 लाख 92 हजार 822 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 7,82,185 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 10 हजार 524 लोगों ने कोरोना से अपने प्राण गवा दिए हैं। प्रदेश में रिकवरी दर 98.65% है।