नई दिल्ली। देश के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने शुक्रवार को TMC का दामन थामकर राजनीति में एंट्री मार ली है। पेस ने गोवा में आयोजित एक औपचारिक समारोह में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।

पेस ने TMC प्रमुख ममता बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। लिएंडर पेस मूल रूप से गोवा के रहने वाले हैं। हालांकि इनका जन्म कोलकाता में हुआ था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में पेस ने गोवा में पार्टी का झंडा थामा। इससे पहले अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता नफीसा अली भी टीएमसी में शामिल हो गईं। इस दौरान लिएंडर पेस ने कहा- जब मैं 14 साल का था, ममता स्पोर्ट्स मिनिस्टर थीं और उन्होंने मुझे मेरे सपने को हासिल करने में सक्षम बनाया। अब मैं सन्यास ले चुका हूं। मैं ममता के मार्गदर्शन में आया हूं, ताकि जहां का मैं हूं, वहां के लोगों के लिए कुछ कर सकूं। इधर मामता बनर्जी ने कहा- पेस छोटे भाई की तरह हैं। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हो गए हैं।

लिएंडर पेस का जन्म 17 जून 1973 को कोलकाता में ही हुआ है। लिएंडर पेस भारत के टेनिस खिलाड़ी हैं, जो युगल और मिश्रित युगल मुकाबलों में भाग लेते हैं। वह भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कई चैंपियनशिप जीती है। उनको भारत का खेल जगत में सबसे ऊंचा पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 1996-1997 में दिया गया और साथ ही 2009 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। 2014 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।