हमीदिया स्थित कमला नेहरू अस्पताल में आगजनी के कारण हुई बच्चों की मौत के सही आंकड़े प्रशासन अब तक जारी नहीं कर सका है। सुबह 11 बजे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने परिजनों को जानकारी देते हुए बताया था कि हादसे में 4 बच्चों की ही मौत हुई है, बाकी बच्चों का इलाज किया जा रहा है। लेकिन इसके उलट हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए अब तक 7 बच्चों के शव लाए जा चुके हैं।
इसके पहले भी परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मौत के आंकड़े छिपाने का इलजाम लगाया था। वहीं पूरे मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान को हादसे की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। मंगलवार को अस्पताल पहुंचे सुलेमान 20 मिनट तक अस्पताल में रहे। उनके अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अस्पताल में मोर्चा संभाले हुए हैं।
पूरे मामले में परिजन शुरू से ही प्रशासन पर मौत का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है। अब तक शासन ने 4 बच्चों की मौत की जानकारी दी है, लेकिन पोस्टमाॅर्टम के लिए पहुंचे बच्चों के शव पूरी घटना की भयावहता दर्ज कर रही है। वहीं रात से लेकर सुबह तक अस्पताल प्रशासन भी कई परिजनों को बच्चों की मौत की खबर दे चुका है। ऐसे में अगले कुछ घंटों में मौत के आंकड़े फिर से बढ़ सकते हैं।