– न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को शाम 7ः30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा मुकाबला
31 अक्टूबर रविवार को टी-20 वर्ल्डकप में सबकी निगाहें सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर होंगी। दरअसल इन दोनों टीमों को विश्वकप सेमीफाइनल की राह आसान बनाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। टी-20 विश्वकप की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड अब तक दो बार आमने-सामने हुए हैं। दोनों बार जीत कीवी टीम के हाथ लगी है।
इस बार भारत चाहेगा कि वह 2007 और 2016 के विश्वकप में मिली हार का बदला चुकता करे। साथ ही सेमीफाइनल के लिए अपना रास्ता सुगम बनाए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 16 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिनमें भारतीय टीम ने छह तो कीवी टीम ने 8 में जीत हासिल की है। वहीं दो मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है। कल दोनों टीमें के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।
खिलाड़ियों की फिटनेस से दोनों ही टीमें परेशान
इस मैच के लिए दोनों ही टीमों पर भारी दबाव है। इसके साथ ही दोनों टीमें खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर परेशान है। भारत हार्दिक पंड्या तो न्यूजीलैंड मार्टिन गुप्टिल की फिटनेस को लेकर चिंतित है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं।
अश्विन को मिल सकती है अंतिम 11 में जगह
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम 11 में भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए कई पूर्व खिलाड़ी भी मांग कर चुके हैं। अश्विन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अश्विन ने कई बार अपने को साबित भी किया है। इसलिए वरूण चक्रवर्ती की जगह अश्विन को टीम में लिया जा सकता है या फिर हार्दिक की पंड्या फिटनेस की वजह से नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह भी अश्विन को खिलाया जा सकता है। हालांकि पूरी उम्मीद है कि हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी भी करेंगे और बल्लेबाजी भी।
गेंदबाजी में अकेले बुमराह पर निर्भरता ठीक नहीं
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी रहे मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को अकेले बुमराह पर निर्भर होना ठीक नहीं है। उनके साथ भुवनेश्वर और शमी को योगदान देना चाहिए। मुरलीधरन सहित पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहर उद्दीन, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर स्वान सहित अन्य खिलाड़ी भी अश्विन को टीम में शामिल करने की मांग कर चुके हैं।
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम : रोहित शर्मा, केएल राहुल, कप्तान विरोट कोहली, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविचंद्र अश्विन या वरूण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की संभावित टीम: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, जेम्स नीशाम, डिवोन कन्वे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट, मिशल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।