– जोस बटलर ने जड़ा विश्वकप 2021 का पहला शतक
– इंग्लैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाए, श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट
टी-20 विश्वकप 2021 में इंग्लैंड का विजय अभियान जारी है। शारजहां में सोमवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने जोस बटलर के शतक ( नाबाद 101 रन) की बदौलत श्रीलंका को 26 रन से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रहीे। वहिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड कर दिया। रॉय 9 रन बनाकर आउट हुए। इस समय इंग्लैंड का स्कोर मात्र 13 रन था। इसके बाद डेविड मलान ( 6 रन) को दसमंथा चमीरा ने बोल्ड किया। हसरंगा ने इंग्लैंड को तीसरा झटका जॉनी बैरिस्टो ( 0) को पगबाधा आउट कर दिया। इंग्लैड के तीन विकेट 35 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद क्रीज पर कप्तान इयोन मोर्गन आए। मोर्गन ने दूसरे सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर के साथ टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 112 रन की शतकीय साझेदारी हुई। मोर्गन 36 गेंदों पर 1 चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस समय टीम का स्कोर 147 रन था। मोईन अली एक रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं जोस बटलर अंत तक क्रीज पर डटे रहे। बटलर ने 67 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 163 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 41 ओवर में 20 रन खर्च कर इंग्लैंड के महत्वपूर्ण तीन बल्लेबाजों को आउट किया। चमीरा को एक विकेट हासिल हुआ।
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट पथुम निसंका (1) मात्र एक रन के स्कोर पर गिरा। निसंका रन आउट हो गए। इसके बाद चरित असलंका (21 रन), कुसल परेरा (7), अविष्का फर्नांडो (13), भानुका राजपक्ष (26), वहिंदु हसरंगा डिसिल्वा (34), कप्तान दसुन सनका (26), दसमंथ चमीरा (4), चमिका करुणारत्ने (0), महीश तीक्षणा (2) के विकेट गिरे। श्रीलंका के विकेट नियमित अंतराल से गिरते गए। श्रीलंका की पूरी टीम 19 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई। सबसे ज्यादा 34 रन हसरंगा ने बनाए। हसरंगा ने गेंदबाजी में भी विरोधी टीम इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज ज्यादा प्रभावी तरीके से नहीं खेल सके। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जोर्डन, मोईन अली, आदिल राशिद ने दो -दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं लियाम लिविंग स्टोन और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला। श्रीलंका के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
बटलर बने मैन ऑफ द मैच
इंग्लैंड के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले और इस विश्वकप का पहला शतक बनाने वाले जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टी-20 विश्वकप के इतिहास में यह 9वां शतक है।
श्रीलंका की सेमीफाइनल की उम्मीदें खत्म
इंग्लैंड से हारने के साथ ही श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। चार मैचों में श्रीलंका की यह तीसरी हार है। वह ग्रुप एक में चौथे नंबर पर है। वहीं इंग्लैंड लगातार चार जीत के साथ 8 अंक लेकर शीर्ष पर है। इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका (4 अंक) दूसरे और आस्ट्रेलिया (4 अंक) तीसरे स्थान पर है। वेस्टइंडीज (2 अंक) पांचवें और बांग्लादेश (0) छठवें नंबर पर है।