-ट्वेंटी-20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल आज शाम 7ः30 बजे से अबूधाबी में

वर्ष 2019 का वनडे विश्वकप का फाइनल मुकाबला क्रिकेट के दीवानों के जेहन में आज भी रोमांच पैदा कर देता है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया यह मैच टाई रहा था। इसके बाद सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा था, लेकिन इंग्लैंड की टीम सिर्फ मैच में बाउंड्री ज्यादा लगाने की वजह से विश्व खिताब जीत गई थी।
आज टी-20 विश्वकप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच भी हाईवोल्टेज रहने के आसार हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि वह 2019 वनडे विश्वकप का बदला टी-20 विश्वकप में पूरा करे और फाइनल में जगह बनाए।

चोट बनी इंग्लैंड के लिए मुसीबत

इंग्लैंड की टीम ने सुपर 12 के लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। सिर्फ एक मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारी। वनडे विश्व विजेता इंग्लैंड के लिए चोटिल खिलाड़ियों की सूची बढ़ती ही जा रही है। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर टीम में पहले से ही नहीं हैं। वहीं धुरंधर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी टीम से बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट टिमाल मिल्स को जांघ में चोट लगी है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की नंबर वन टीम इंग्लैंड को कुछ मुश्किल हो सकती है।

न्यूजीलैंड के पास जबरदस्त टीम

वहीं हाल के कुछ वर्षों में लगातार बड़े टूर्नामेंटों के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली न्यूज़ीलैंड को कम आंकना इंग्लैंड की सबसे बड़ी भूल हो सकती है। न्यूज़ीलैंड के पास विविधता से भरपूर एक मज़बूत गेंदबाज़ी क्रम है। ट्रेंट बोल्ट टी-20 के सुपरस्टार है, टिम साउदी के पास अनुभव है, ईश सोढ़ी और मिशेल सैंटनर ने दिखाया है कि वह बड़े से बड़े बल्लेबाज़ों को ख़ामोश रख सकते हैं। वहीं लीग मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की है। कीवियों ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया।

इंग्लैंड की संभावित टीम

जॉस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरिस्टो, डैविड मलान, इयोन मॉर्गन (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, सैम बिलिंग्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड की संभावित टीम

मार्टिन गुप्टिल, डैरिल मिशेल, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फ़िलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ऐडम मिल्न, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी।