हादसे के समय 40 बच्चे थे भर्ती, 36 बच्चों को बचाया गया

मृत बच्चों के परिवार वालों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने  के निर्देश
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख, हादसे की जांच के आदेश दिए

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया हास्पिटल के परिसर में बने कमला नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड में सोमवार रात करीब 9 बजे आग लग गई। आग इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित बाल रोग विभाग में लगी। इस आग की चपेट में आकर 4 बच्चों की मौत हो गयी। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने करीब साढ़े तीन घंटे की कोशिशों के बाद रात करीब साढ़े बारह बजे आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस के अधिकारी एवं जवान बिना देर किए मौके पर पहुंच गए थे।

प्रात्त जानकारी के अनुसार कमला नेहरू अस्पताल के जिस बच्चा वार्ड में आग लगी है, उसे नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना था, उससे पहले ही यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बचाव दल के लोगों ने झुलस गए बच्चों को स्ट्रेचर पर बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया।

आग लगने की इस घटना के पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। कुछ ने सिलेंडर या वेंटिलेटर में ब्लास्ट होना बताया है, तो शार्ट सर्किट की आशंका भी जताई जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृत बच्चों के परिवार वालों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी भोपाल इरशाद वली घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। डाक्टरों की टीम को अस्पताल बुला लिया गया है। आग बुझाने के काम में फतेहगढ, बैरागढ़, पुल बोगदा समेत अन्य फायर स्टेशनों की 8 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने बताया कि धुआं ज्यादा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आयी।

पिछले माह भी लगी थी आग

हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित नई बिल्डिंग में पिछले माह (7 अक्टूबर को) भी आग लग गई थी। तब दूसरे तल पर ठेकेदार के स्टोर रूम में आग लगी थी, जिस पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने एक घंटे में काबू पाया था।

सीपीए के हवाले है देखरेख का जिम्मा

जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसकी बिजली के मेंटनेंस का जिम्मा राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) के पास है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नाराज होकर सीपीए को बंद करने का आदेश पिछले दिनों दे चुके हैं।