गया। बिहार के गया जिले में शनिवार को पुलिस दल पर ही फायरिंग हो गई। इसमें एसचओ को गोली लगी है। साथ ही पथराव में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। दरअसल पुलिस शनिवार रात लक्ष्मी पूजा के दौरान लाउड म्यूजिक को बंद कराने पहुंची थी।
Bihar: Stones were pelted & bullet fired at police personnel who asked organisers of Laxmi idol immersion event to stop playing loud music in Tanakuppa, Gaya yesterday
"An SHO sustained bullet injuries & two SAP jawans were injured in stone pelting," said SSP Aditya Kumar pic.twitter.com/ZIX2Y01ygr
— ANI (@ANI) November 6, 2021
यह घटना गया के तनकुप्पा इलाके में हुई जब पुलिस कर्मियों ने एक पूजा के आयोजकों से लक्ष्मी की मूर्ति के विसर्जन के दौरान तेज संगीत बजाना बंद करने को कहा।
गया के विशेष पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कहा कि एसएचओ अजय कुमार के बाएं पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि पथराव में विशेष सशस्त्र पुलिस के दो जवान घायल हो गए।