गया। बिहार के गया जिले में शनिवार को पुलिस दल पर ही फायरिंग हो गई। इसमें एसचओ को गोली लगी है। साथ ही पथराव में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। दरअसल पुलिस शनिवार रात लक्ष्मी पूजा के दौरान लाउड म्यूजिक को बंद कराने पहुंची थी।

यह घटना गया के तनकुप्पा इलाके में हुई जब पुलिस कर्मियों ने एक पूजा के आयोजकों से लक्ष्मी की मूर्ति के विसर्जन के दौरान तेज संगीत बजाना बंद करने को कहा।

गया के विशेष पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कहा कि एसएचओ अजय कुमार के बाएं पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि पथराव में विशेष सशस्त्र पुलिस के दो जवान घायल हो गए।