देवास । एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने मंगलवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मप्र आए। मुंबई से इंदौर फ्लाइट से आए आने के बाद सचिन सड़क मार्ग से होते हुए देवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि सचिन एक निजी संस्था के कार्यक्रम में भागीदारी करने आए हैं। बताया जा रहा है कि सचिन मप्र में करीब 6 से 7 घंटे तक रुकेंगे। देवास के बाद सचिन का प्लान सीहोर आने का भी प्लान है। सीहोर के सेवनिया गांव में रुकने के बाद वे सलकनपुर स्थित मां विजयासन के दरबार में भी अर्जी लगाने जा सकते हैं।



पिता को किया याद 
देवास पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिन ने बताया कि वे देवास जिले के खातेगांव में संदलपुर गांव स्थित कोलकाता की संस्था परिवार एजुकेशन सोसाइटी के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस संस्था में करीब 2300 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वे इसी संस्थान की सहायता कर रहे हैं। सचिन ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि यदि गरीब बच्चों के लिए कुछ अच्छी किया जाना चाहिए। सचिन ने बताया कि आज उनके पिता उनके बीच होते तो उन्हें बहुत खुशी होती। 

बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है सचिन की संस्था
सचिन ने बताया कि उनकी संस्था सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही है। मप्र का उनका यह दौरा गरीब बच्चों की शिक्षा को लेकर है। इस दौरान उनके साथ एक टीम भी चल रही है जो उनके दौरे को शूट कर रही है। देवास में सचिन ने परिवार संस्था एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का दौरा किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने बच्चाें से बात नहीं की। देवास से सीहोर आने के बाद सचिन सलकनपुर भी जा सकते हैं। बाद में भोपाल से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं सचिन के सीहोर आने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।