नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर नई भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है।

दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान गंभीर एक मेंटर के रूप में लखनऊ टीम में शामिल होंगे। लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक सांजी गोयनका ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘हां, हमने उनके साथ करार किया है। गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो आईपीएल खिताब दिला चुके हैं। गंभीर की नियुक्ति गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप की दूसरी बड़ी घोषणा है, जिसने अक्टूबर में फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान गंभीर अब लखनऊ के कोच एंडी फ्लावर के साथ काम करेंगे, जिन्हें हाल में टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। आईपीएल 2022 में खिताब की जंग आठ की जगह 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होगी। लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई फ्रेंचाइजी टीमें मैदान पर उतरेंगी। लखनऊ टीम ने हाल में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे एंडी फ्लावर को हेड कोच नियुक्त किया है। आईपीएल की नई लखनऊ फ्रेंचाइजी का मेंटर बनने के बाद गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि डॉ. (संजीव) गोयंका और आरपीएसजी ग्रुप का मुझे अपनी टीम में यह शानदार मौका देने के लिए शुक्रिया। मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है। एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए, नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिए मुकाबला करूंगा। फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका ने भी गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया है।