एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि
नई दिल्ली। देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। दिल्ली के आर्मी कैंट में जनरल रावत की बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने अपने माता-पिता की पार्थिव देहों को मुखाग्नि दी। जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया।
A 43-year journey.
Farewell, General.
🇮🇳 pic.twitter.com/Lw6m1c3EmJ— Shiv Aroor (@ShivAroor) December 9, 2021
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना अध्यक्षों ने जनरल रावत को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए सेल्यूट किया। सीडीएस जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई। इसके पहले जनरल रावत की अंतिम यात्रा दिल्ली की सड़कों पर निकली। सेना के इस शूरवीर को अंतिम विदाई देने के लिए समूची दिल्ली सड़कों पर उमड़ पड़ी। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने जनरल रावत के शव वाहन पर फूल बरसाए। पूरे रास्ते लोग भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। लोगों ने तिरंगा झंडा लहरा कर रावत को आखरी विदाई दी।
सुबह जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लोगों के अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कभी “सड़क” से जोड़कर सियासी कटाक्ष हुआ था। आज “सड़क” पर दौड़ते हुए हिंदुस्तान ने जवाब दिया। #जनरल_बिपिन_रावत pic.twitter.com/6dAQRzo3IF
— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) December 10, 2021
उल्लेखनीय है कि जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी।
Kashmiris come out in large numbers at Lalchowk of Srinagar, Kashmir to remember India’s first CDS General Bipin Rawat. Touching ceremony held by civil society in remembrance of the General who was loved by Kashmiris. pic.twitter.com/xPymCI9Lg4
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 9, 2021
ब्रिगेडियर लिडडर का भी अंतिम संस्कार
हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल रावत के साथ जान गवाने वाले ब्रिगेडियर एल एस लिडडर का भी शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में ब्रिगेडियर लिडडर की चिता को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी इस अवसर पर उनकी पत्नी भी मौजूद थी। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी भी मौजूद थे। इसके पहले ब्रिगेडियर लिडडर का पार्थिव शरीर आर्मी के बेस अस्पताल से उनके शंकर विहार स्थित आवास पर ले जाया गया जहां धार्मिक रस्में अदा की गई।