हरमनप्रीत की उपलब्धि पर बीसीसीआई ने दी बधाई
वूमेंस बिग बैश लीग की सर्वश्रेष्ठ टीम में भी किया गया है शामिल
मेलबर्न। भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने एक इतिहास अपने नाम कर लिया है। वे वूमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत की उपलब्धि पर बीसीसीआई ने भी बधाई दी है।
Thank you family @CEATtyres ❤️❤️ https://t.co/3mx5wiWq6Z
— Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet) November 2, 2021
हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में अब तक दोहरा प्रदर्शन किया है। वह इस टूर्नामेंट में 399 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट ले चुकी हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलने वालीं हरमन तीसरी गैर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस लीग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। उनसे पहले न्यूजीलैंड के सोफी डिवाइन, एमी सैटरवेट ने यह खिताब जीता था।
हरमनप्रीत को इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में भी शामिल किया गया है। वह इस टीम में शामिल होने वाली सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान किया था।
तीन बार बनी प्लेयर ऑफ द मैच
हरमनप्रीत इस टूर्नामेंट में तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच भी बनीं। उन्होंने बेथ मूने और सोफी डिवाइन को पीछे छोड़कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। यह खिताब जीतने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही महिला आईपीएल भी शुरू हो जाएगा। जहां भारतीय महिला खिलाड़ी अपना कमाल दिखा सकेंगी।
बिग बैश की बात करें तो पर्थ स्कॉचर्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुक है। वहीं दूसरी टीम का फैसला 25 नवंबर को होगा। एलिमिनेटर मैच में ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम आमने-सामने हैं और जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह चैलेंजर मैच में मेलबर्न से भिड़ेगी। चैलेंजर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम 27 नवंबर को पर्थ स्कॉचर्स से फाइनल में भिड़ेगी।