अगरकर के हाथों मिला हर्षल पटेल को यह सौभाग्य
रांची। टीम इंडिया में इस समय नए क्रिकेट खिलाड़ियों को अवसर दिया जा रहा है। 17 नवंबर को जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में मध्यप्रदेश के ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला, तो शुक्रवार को रांची में गुजरात के खिलाड़ी हर्षल पटेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए टीम इंडिया की कैप पहनाई गई। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने अपने हाथों से हर्षल पटेल को टीम की कैप पहनाई। अगरकर ने स्वीट कर हर्षल पटेल को टीम में शामिल होने पर बधाई दी है।
Always a special day. Good luck @HarshalPatel23 #IndiaVsNewZealand https://t.co/Fekw137OA5
— Ajit Agarkar (@imAagarkar) November 19, 2021
वहीं हर्षल ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी को आईपीएल में मैच खेलने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने अपने पदार्पण मैच को यादगार बना दिया।
हर्षल रांची में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे। हर्षल ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए। इस मैच में भारत की ओर से अन्य खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्र अश्विन, अक्षर पटेल और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया। हर्षल पटेल ने अपने पहले मैच में डेरिल मिशेल और ग्लेन फ्लिप्स जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। यह मैच उनके लिए यादगार और आगे के रास्ते खुलने वाला साबित हुआ है।