भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली दौरे का आज दूसरा दिन है। आज उन्होंने इटली की राजधानी रोम स्थत वेटिकन सिटी पहुंचकर कैथोलिक क्रिश्चियन्स के सबसे बड़े धर्म-गुरु पोप फ्रांसिस और सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की। पोप फ्रांसिस से प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात है।
At the Vatican City, PM @narendramodi had a meeting with Pope Francis. @Pontifex pic.twitter.com/o9OobfIBkL
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2021
पीएम ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया है। दोनों के बीच गरीबी हटाने, जलवायु परिवर्तन और दुनिया को बेहतर बनाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। पीएम मोदी और पोप के बीच लगभग 1 घंटे तक मुलाकात चली, जबकि मीटिंग का समय 20 मिनट ही तय किया गया था। इससे चर्चा के महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। पोप से मुलाकात प्रधानमंत्री के ऑफिशियल शेड्यूल का हिस्सा नहीं थी, क्योंकि विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। इसके बाद मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत 3 राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।