जबलपुर में बुधवार देर रात 12.30 बजे हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक प्रसूता और उसके गर्भस्थ शिशु सहित 5 लोगों की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि जननी एक्सप्रेस में प्रसूता को गंभीर स्थिति में उमरिया से जबलपुर लाया जा रहा था। एंबुलेंस में ड्राइवर और प्रसूता सहित 6 लोग सवार थे। जबलपुर से पहले ही पनागर के पास एनएच 30 पर रुद्राक्ष ढाबे के सामने जननी एक्सप्रेस (एमपी 34 डी-2786) हाईवे पर खड़े ट्रक (एमपी 04 एचई 6134) में पीछे से जा घुसी। घटना के बाद मौके पर ही प्रसूता के भाई, देवरानी और ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं महिला और उसके गर्भस्थ शिशु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
तीन लोगों ने मौके पर ही तोड़ दिया दम
घटना की जानकारी देते हुए पनागर टीआई आरके सोनी के मुताबिक घटना के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रसूता, उसके पति और सास को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। जहां इलाज के दौरान गर्भवती और उसके नवजात ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में उमरिया में इंदबार निवासी प्रसूता रेखा बाई (25) और उसके नवजात, देवरानी पनिया बाई (25), प्रसूता का भाई छोटू उर्फ सिपाही लाल कोल (22) और ड्राइवर घुन्नू यादव (18) की दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि महिला की सास और पति का इलाज चल रहा है।
दो घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर का शव
पुलिस निरीक्षक आरके सोनी ने बताया कि देर रात तकरीबन 12.30 बजे कटनी की ओर जबलपुर आ रही जननी एक्सप्रेस NH-30 स्थित पनागर रुद्राक्ष ढाबे के सामने खड़े ट्रक में घुस गई। हादसा इतना खतरनाक था कि जननी एक्सप्रेस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय एंबुलेंस की रफ्तार बहुत तेज थी। पुलिस के मुताबिक हादसा इतना खतरनाक था कि ड्राइवर घुन्नू यादव का शव वाहन में बुरी तरह फंस गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।
चार शवों का पोस्टमार्टम आज
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए गर्भवती के पति राजकुमार रावत (29) और सास गीता बाई (50) को कटनी में भर्ती कराया गया है। चारों मृतकों का पोस्टमार्टम आज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कराया जाएगा। हादसे की खबर पाकर सुबह ही सभी परिजन जबलपुर पहुंच गए। घटना के बाद पनागर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रोड पर लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ा करने का मामला दर्ज कर लिया है। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार मिला। उसकी तलाश जारी है।