-25 नवंबर से खेला जाएगा ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच

कानपुर। कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के लिए सौभाग्यशाली है। यहां पर भारत ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इस मैदान में भारत को सात मैचों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 12 मैच ड्रॉ रहे हैं।

 

ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इससे पहले यहां भारत और न्यूजीलैंड दो बार आमने-सामने हुए हैं। दोनों बार भारत की टीम को जीत हासिल हुई है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार भिड़ंत 22 से 25 अक्टूबर तक 1999 में हुई थी। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। दोनों पारियों में 10 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। यह मैच सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेला गया था। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग थे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरी बार मैच 22 से 26 सितंबर तक 2016 में खेला गया था। इस मैच में भारत ने 197 रन से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली की कप्तानी में हुए इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल करने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

सिर्फ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें जीती हैं इस मैदान में

ग्रीन पार्क स्टेडियम में अब तक कुल 22 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें भारत को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें ही हरा सकी हैं। वेस्टइंडीज की टीम 2 बार तो इंग्लैंड की टीम एक बार जीती है। इस मैदान में पहला मुकाबला सन 1952 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

5 साल बाद हो रहा है ग्रीन पार्क में मैच

ग्रीन पार्क स्टेडियम में 5 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही 2016 में टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। 5 साल बाद कानपुर के इस स्टेडियम में हो रहे मुकाबले को लेकर कानपुरियों सहित पूरा उत्तर प्रदेश उत्साहित है। ग्रीन पार्क स्टेडियम उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का मुख्यालय भी है। मैच को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।