दुबई. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे महामुकाबले में भारत की खराब शुरुआत रही और पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान, भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए वहीं विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 49 गेंदों पर 57 रन की बेहतरीन पारी खेली।

दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्द ही आउट कर दिया, जिससे भारत एक अच्छे स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सका। पाक की तरफ से शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेकर 31 रन दिए।

भारत 20 ओवरों में 151-7 (विराट कोहली 57, ऋषभ पंत 39, रविंद्र जडेजा 13, शाहीन अफरीदी 3/31 हसन अली 2/44, शादाब खान 1/22)।

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ शामिल हैं।

जहां एक ओर भारतीय टीम अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी, तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रिकॉर्ड तोड़ने उतरेंगे। तथ्य यह है कि टी 20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम एक बार भी भारत को नहीं हरा पाई है। टी 20 वर्ल्ड कप के पांच मुकाबलों में भारतीय टीम अजेय है।