ग्रुप दो से 8 अंक लेकर पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में, दूसरी टीम के लिए भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में संघर्ष

कहते हैं आस है तो आसमान है। इसलिए लगातार दो हार के बाद अफगानिस्तान पर मिली 66 रन की बड़ी जीत के साथ टी-20 विश्वकप में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी कायम है। सुपर 12 के ग्रुप दो में चार मैच जीतकर शीर्ष पर चल रही पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में से कोई एक टीम आगे का सफर तय करेगी। इन तीनों टीमों के लिए अगले मैच बड़े ही संघर्ष वाले होंगे।

न्यूजीलैंड से बेहतर नेट रेट है अफगानिस्तान का

गु्रप दो की अंक तालिका पर नजर डालें तो चार जीत और आठ अंक के साथ पाकिस्तान शीर्ष पर है। चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक लेकर अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। तीन मैचों में दो जीत और चार अंक के साथ न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान का नेट रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है। वहीं भारत की टीम पहली जीत के साथ दो अंक लेकर पांचवें से चौथे नंबर पर आ गई है।

ये टीमें सेमीफाइनल की दावेदार

भारत के साथ ही न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें सेमीफाइनल के लिए दावेदार हैं। अफगानिस्तान चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 7 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। वहीं भारत और न्यूजीलैंड को अभी दो-दो मैच और खेलने हैं। भारत के अगले दो मैच 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 7 नवंबर को नामीबिया से होने हैं। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच बेहतरीन नेट रेट के साथ जीतने होंगे। वहीं, प्रार्थना करनी होगी कि न्यूजीलैंड 5 नवंबर को नामीबिया और 7 नवंबर को अफगानिस्तान से होने वाले दोनों मैचों हार जाए या फिर कम से कम एक मैच तो हारे ही। यदि न्यूजीलैंड की टीम दोनों या फिर एक मैच हारती है। वहीं भारत अपने दोनों मैच जीत जाता है तो भारत की उम्मीदें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बन सकती हैं। 7 नवंबर को होने वाले मैच में यदि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो अफगानिस्तान अपने ग्रुप में तीन मैच जीत जाएगी और उसके 6 अंक हो जाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड अपना एक मैच जीतती है और एक हारती है तो न्यूजीलैंड के भी छह अंक हो जाएंगे। इधर भारतीय टीम अब अपने आगामी दोनों मैच जीत लेती है तो भारत के भी छह अंक रहेंगे। अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत सभी के छह-छह अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में जिस टीम का बेहतर नेटरेट हो वह सेमीफाइनल खेलेगी। इसलिए इन तीनों टीमों के लिए अगले मैच काफी अहम होने वाले हैं।

कीवी टीम ने दोनों मैच जीते तो

वहीं, किंतु-परंतु को छोड़ते हुए यदि कीवी टीम यानी न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीत लिए तो फिर भारत और अफगानिस्तान दोनों की उम्मीदें धराशाही हो जाएंगी। पाकिस्तान के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल खेलेगी।