सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हो गया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत मैच में छह बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के साथ उतरा है। गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम छह बल्लेबाजों तीन गेंदबाजों और दो ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरी है। भारत की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए हैं। टीम में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल किए गए हैं।