कप्तान रोहित शर्मा।

मुंबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से 20 फरवरी तक होने वाली तीन वनडे और  तीन T20 मैचों के द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई। चोट से उबरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है।

नियमित कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की पहली सीरीज होगी

नियमित कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की यह पहली सीरीज होगी। हालांकि रोहित को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर की वनडे टीम की कप्तानी करनी थी, लेकिन चोट की वजह से वह टीम के साथ नहीं जा सके। इस वजह से वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था। वेस्टइंडीज की टीम जल्द ही भारत आएगी वेस्टइंडीज को यहां पर 6 से 11 फरवरी तक तीन वनडे और इसके बाद 16 से 20 फरवरी तक तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में और टी-20 सीरीज के मैच ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में होंगे।

बुमराह और शमी को आराम, जडेजा की चोट अभी नहीं हुई पूरी तरह ठीक

बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को टी-20 और वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया है वही जानकारी मिली है रविंद्र जडेजा चोट की वजह से अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, जिसमें समय लगेगा। चयनकर्ता चाहते हैं रविंद्र जडेजा पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं उसी के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।

वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।