
ढाका। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यहां चल रही है एशियन हॉकी चैंपियनशिप के अपने अंतिम राउंड रोबिन लीग मैच में जापान को 6-0 से हराया। वहीं मंगलवार को होने वाले सेमीफइनल में भारत का मुकाबला जापान से ही होगा।
India end the group stage of the Hero Men’s Asian Champions Trophy Dhaka 2021 with a BANG! 💥
A clean sheet & a six-goal victory! 🤝#IndiaKaGame #HeroACT2021 pic.twitter.com/G7nRRYagxu
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 19, 2021
रविवार को खेले गए मैच में भारत ने जापान के खिलाड़ियों पर शुरू से ही दबदबा बनाकर रखा भारत की ओर से पहला गोल उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 10वें मिनट में दागा। इसके बाद देश में मिनट में दिलप्रीत सिंह ने गोल कर भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी। पहला हाफ समाप्त होने तक भारतीय टीम 2-0 से आगे थी वही दसरे हाफ में भारत के खिलाड़ी और आक्रामक हो गए 34वें मिनट में जर्मनप्रीत सिंह, 40वें मिनट में सुमित, 53वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह और 54वें मिनट में शमशेर सिंह ने गोल कर टीम की बढ़त 6-0 कर दी। मैच समाप्त होने तक यही स्कोर रहा। एशियन चैंपियनशिप में भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं इसमें पहला मैच दक्षिण कोरिया के साथ ड्रॉ रहा था। फ्बांग्लादेश को 9-0 से, पाकिस्तान को 3-1 से और जापान को 6-0 से हराया है।
Congratulations to all the 4️⃣ teams for making it to the Semi-Finals of Hero Men’s Asian Champions Trophy Dhaka 2021🏆
Lock the date in your 🗓 as it’s going to be an interesting match day for the Hockey fans 😍#IndiaKaGame #HeroACT2021 pic.twitter.com/zCHLdrW541
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 20, 2021
मंगलवार को होंगे सेमीफाइनल मुकाबले
एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारतीय टीम एक ड्रॉ और तीन जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंक लेकर सबसे ऊपर रही। साउथ कोरिया 6 अंक , पाकिस्तान और जापान 55 अंक लेकर क्रमशः तीसरे चौथे स्थान पर रहीं। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जापान और बांग्लादेश की टीमों ने राउंड रोबिन के आधार पर लीग मैच खेले। शीर्ष चार टीमें मंगलवार को सेमीफाइनल खेलेंगी। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से और पाकिस्तान का मुकाबला दक्षिण कोरिया के साथ होगा।