भोपाल। टी-20 विश्वकप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मिली हार की निराशा से उबरकर भारत को फिर से अपनी रणनीति बनानी होगी। भारत की बैटिंग लाइन उसका सबसे मजबूत पक्ष है, लेकिन पाकिस्तान कि खिलाफ हुए मैच में शुरू से ही बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। वहीं, गेंदबाज भी अपना कमाल नहीं कर सके।  भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा। न्यूजीलैंड की टीम जोरदार फॉर्म में है। उसकी बैटिंग लाइनअप और बॉलिंग दोनों ही जोरदार हैं। इसलिए न्यूजीलैंड से निपटने के लिए भारत को विशेष योजना पर काम करना हो। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में आत्मविश्वास की भी कमी दिखी। मैदान पर बॉडी लैंग्वेज से ऐसा दिख रहा था कि भारतीय खिलाड़ी किसी बात से परेशान हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हारना और भी पीड़ादायक होता है। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कार का भी कहना है कि भारत को आगे के मैचों पर ध्यान देना होगा।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आगे के मैचों को जीतना जरूरी
सुपर 12 में 6-6 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। भारत ग्रुप दो में हैं भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमें हैं। अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमें कमजोर हैं, इसलिए माना जा रहा है कि इन टीमों को भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आसानी से हरा सकते हैं। इसलिए सेमीफाइलन के लिए सबसे कड़ा मुकाबला भारत, पाक और न्यूजीलैंड के बीच ही होना है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसको न्यूजीलैंड की टीम को हरहाल में हराना होगा। यही मैच होगा जो आगे की दिशा तय करेगा। हालांकि क्रिकेट में किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है। 2007 के वनडे विश्वकप में बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से हारकर ही भारतीय टीम विश्वकप के पहले चरण से बाहर हो गई थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन्हें करना होगा कमाल
हिटमैन रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे। आईपीएल में टॉप 3 स्कोरर रहे केएल राहुल भी 3 रन बनाकर आउट हुए थे। इसलिए आगामी मैच के लिए सलामी जोड़ी को टिककर अच्छी शुरूआत देनी होगी। पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान कोहली 57 रन और रिषभ पंत 39 रन के अलावा कोई और नहीं चला था। इसलिए अन्य बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या को भी कमर कसनी होगी। शुरूआती ओवर में विकेट चटकाने में माहिर भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ लय में नहीं दिखे। उन्हें अपनी गेंदबाजी की धार और पेनी करनी पड़ेगी। जसप्रीत बुमराह को टी-20 का विशेषज्ञ माना जाता है, लेकिन वह भी कोई कमाल नहीं कर सके। टेस्ट के स्पेशलिस्ट मोहम्मद शमी को टी-20 के हिसाब से और बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत है। वहीं, स्पिनर विभाग में वरूण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन को खिलाया जा सकता है, अश्विन के पास बड़े मैचों को अच्छा खासा अनुभव है।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों जोरदार
केन विलियमसन और विराट कोहली के बीच अंडर-19 विश्वकप से प्रतिद्वंद्विता है। 2008 में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर ही भारत फाइनल में पहुंचा था। इसके बाद साउथ अफ्रीका को हाराकर भारत ने अंडर-19 विश्वकप विराट कोहली की कप्तानी में जीता था। वहीं 2019 के एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को बारिश की वजह से दो दिन खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। बात इस विश्वकप की करें तो उसकी बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल अनुभवी खिलाड़ी हैं। वहीं जेम्स नीशाम, ग्लने फिलिप्स, डिवोक कन्वे अच्छे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में टिम साउदी, लॉकी फर्गुसन, काइली जेमीसन का तेज गेंदबाजी आक्रमण है।

भारत के आगामी मैच   
31 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, समय – शाम 7ः30 बजे, स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई यूएई।
03 नवंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान, समय – शाम 7ः30 बजे, स्थान – शेख जैयद स्टेडियम, अबू धाबी, यूएई।
05 नवंबर: भारत बनाम स्कॉटलैंड, समय – शाम 7ः30 बजे, स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई यूएई।
08 नवंबर: भारम बनाम नामीबिया, समय – शाम 7ः30 बजे, स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई यूएई।  

सुपर 12 के ग्रुप
ग्रुप-1 इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण, अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज।

ग्रुप-2  भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया।