भारत पहली पारी में 345 रन पर ऑल आउट, दूसरे दिन साउदी ने झटके 4 विकेट, न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के बनाए 129 रन
कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के पदापर्ण टेस्ट शतक और कीवी खिलाड़ियों के नाम रहा। टिम साउदी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम 345 रन पर ऑल आउट गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में भारत से अभी 216 रन पीछे है।
ऐसी स्थिति में अब आज सुबह का सत्र भारतीय गेंदबाजों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। अगर सुबह के सत्र में गेंदबाजों ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन भेज दिया तब तो ठीक है, अन्यथा भारत के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।
इससे पूर्व शुक्रवार को भारत ने अपनी पारी को पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 258 रन से आगे बढ़ाया। रवींद्र जडेजा दूसरे दिन कोई रन नहीं बना सके। वह पहले दिन के अपने 50 रन के स्कोर पर टिम साउदी का शिकार बने। साउदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद क्रीज पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा एक रन बनाकर विकेट के पीछे ब्लंडेल को साउदी की गेंद पर कैच थमा बैठे।
Stumps on day two in Kanpur 🏏
The @BLACKCAPS end the day on the front foot after an excellent opening partnership. #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/wrPaPeudgj
— ICC (@ICC) November 26, 2021
भारत के छह विकेट 288 रन के स्कोर पर गिर गए। वहीं पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम को संभाले हुए थे। श्रेयस अय्यर ने अपने पहले दिन के स्कोर 75 रन में 30 रन और जोड़े। वही अपना पदार्पण टेस्ट शतक लगाने के बाद 305 रन के स्कोर पर साउदी की गेंद पर विल यंग के हाथों कैच आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी के दौरान 171 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के लगाए।
रविचंद्रन अश्विन ने 38, अक्षर पटेल ने तीन रन और उमेश यादव ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम के स्कोर को 345 रन तक पहुंचाया। ईशांत शर्मा शून्य पर एजाज पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे दिन टिम साउदी ने चार और पहली पारी में कुल पांच विकेट लिए। इसके अलावा एजाज पटेल को दो विकेट मिले।
57 ओवर में कोई विकेट नहीं ले सके भारतीय गेंदबाज
इसके बाद न्यजीलैंड की पारी की शुरूआत टॉम लाथम और विल यंग ने की। दोनों बल्लेबाज पहले विकेट के लिए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 129 रन जोड़ चुके थे। दोनों ने 57 ओवर खेले, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के हाथों कोई सफलता नहीं लगने दी। टॉम लाथम 50 और विल यंग 75 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। अब आज सुबह का सत्र निर्धारित करेगा कि मैच किस ओर जाता है। यदि भारतीय गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जल्द आउट कर दिया, तो टीम हावी हो सकती है अन्यथा मेहमान टीम बड़ी बढ़त बना लेगी।