टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेले गए मैच के बाद ज्यादातर कटुता फैलाने वाली बातें ही हो रही हैं। लेकिन पाकिस्तान का एक पूर्व खिलाड़ी प्यार का पैगाम लेकर सामने आया है। उसकी इच्छा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 का खिताबी मुकाबला खेला जाए। इस खिताबी मुकाबले में दोनों देश अमन का संदेश दें। ये पूर्व खिलाड़ी हैं अपने समय के दिग्गज गेंदबाज रहे सकलैन मुस्ताक। 49 टेस्ट और 169 वनडे खेल चुके पाकिस्तान के कोच सकलैन मुस्ताक की तमन्ना है कि टी-20 विश्वकप 2021 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच ही खेला जाए।
सकलैन चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि दो मैच खेलेंगे तो रिलेशन और अच्छे होंगे। उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को खेले गए मैच में विराट कोहली और एमएस धोनी ने अच्छी खेल भावना का परिचय देते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बात की।

भारत-पाकिस्तान के अलावा ये टीमें दावेदार

सकलैन मुस्ताक ने कहा कि मैं चाहता हूं कि फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाए। वहीं उनसे अन्य दावेदार टीमों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अच्छी और दमदार टीमें हैं।

ऐसे फाइनल खेल सकते हैं भारत और पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान की इस विश्वकप में यदि दूसरी बार भिड़ंत होनी है तो वह फाइनल में ही हो सकती है। दरअसल भारत और पाकिस्तान सुपर 12 के एक ही ग्रुप में हैं। एक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। एक ग्रुप की सेमीफाइनलिस्ट टीमों का मुकाबला दूसरे ग्रुप की टीमों से होगा। यदि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइन में पहुंचते हैं और अपने-अपने मैच जीतते हैं तो फाइनल मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच ही खेला जाएगा।