दो जीत के साथ पूल बी में फ्रांस की टीम शीर्ष पर, भारत और पोलैंड जीत चुके हैं एक-एक मैच
भुवनेश्वर। कलिंगा स्टेडियम में यहां चल रहे जूनियर हॉकी विश्व कप में आज भारत का सामना शाम 7ः30 बजे पोलैंड से होगा। भारत के लिए आज का मैच महत्वपूर्ण है। 16 टीमों को चार-चार टीमों के पूल में बांटा गया है। भारत पूल बी में है। इस पूल में फ्रांस की टीम दो जीत के साथ शीर्ष पर है। वहीं भारत और पोलैंड एक-एक मैच जीत चुके हैं और एक-एक हारे हैं। आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। नॉकआउट राउंड में जाने के लिए आज का मैच जीतना दोनों टीमों के लिए आवश्यक है।
हर पूल में प्रत्येक टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं। भारत और पोलैंड की टीमें आज अपना अंतिम लीग मैच खेलेंगी। दोनों ही टीमों में जो मैच जीतेगा वह आगे बढ़ेगा। भारत को पहले मैच में फ्रांस ने 5-4 से हराया था। वहीं इसके बाद अगले मैच में भारत ने कनाडा को 13-1 के बड़े अंतर से हराते हुए टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। पोलैंड की टीम एक मैच फ्रांस से हारी है और एक मैच कनाडा के खिलाफ जीत चुकी है।
आज के मैच
-पाकिस्तान बनाम मिस्र सुबह 9ः30 बजे से
– फ्रांस बनाम कनाडा दोपहर 12ः00 बजे से
– साउथ अफ्रीका बनाम मलयेशिया दोपहर 2ः30 बजे से
-बेल्जियम बनाम चिली शाम 5ः00 बजे से
– भारत बनाम पोलैंड शाम 7ः30 बजे से