– भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच आज  शाम 7ः00 बजे से

 

जयुपर। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत का लक्ष्य अभी हाल ही में यूएई और ओमान में खेले गए टी-20 विश्वकप में कीवी टीम से मिली हार का बदला चुकता करने पर होगा। भारत इस बार अपनी घरेलु पिचों पर खेलेगा। इसलिए उस पर मैच जीतने का भी अधिक दबाव होगा।
इसके साथ ही नियमित कप्तान के रूप में की कप्तानी में भी यह पहला मैच है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी चाहेगी कि टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ शुरूआत की जाए। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम अभी विश्वकप से उपविजेता होकर लौटी है। इसलिए उसे हराना आसान नहीं है।

भारत को विराट तो न्यूजीलैंड को विलियमसन की कमी खलेगी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछले कुछ दिनों में हुए मैचों में यह पहली सीरीज होगी, जब विराट कोहली और केन विलियसमन टीम में कप्तान के तौर पर नहीं होंगे। भारत के विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी से संन्यास ले लिया है। हालांकि विराट टी-20 क्रिकेट तो खेलते रहेंगे, लेकिन उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में शामिल न करते हुए आराम दिया गया है। वहीं विलियमसन टेस्ट मैचों के लिए आराम करने के लिए टीम से अलग हो गए हैं। ऐसे में भारत रोहित शर्मा तो न्यूजीलैंड टिम साउदी के नेतृत्व में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

दोनों टीमों ने किया जमकर अभ्यास

मैच से एक दिन पहले मंगलवार को एसएमएस स्टेडियम में दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया। इस दौरान खिलाड़ियों अपनी कमियों को भी दूर करने की कोशिश की। वहीं दोनों टीमों के कोच भी बारीकी से खिलाड़ियों को समझा रहे थे। कोच ने खिलाड़ियों को विरोधी टीमों के मजबूत और कमजोर पक्षों के बारे में भी बताया।

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर/श्रेयस अय्यर/ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की संभावित टीम

मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिशेल, ग्लेन फ़िलिप्स, जेम्स नीशाम, मार्क चौपमैन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने।