भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में गरुवार को सुबह 9:30 बजे से होगा शुरू

ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड से कभी नहीं हारी है भारतीय टीम

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम T-20 सीरीज की जीत की लय को बरकरार रखने और इसी साल जून में हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी।

पिछले कुछ सालों से न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करती चली आ रही है। इसी की बदौलत उसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था। वहीं भारतीय टीम भी अच्छे फॉर्म में है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी मान चुके हैं कि भारत को उसके घर में हराना काफी मुश्किल है। वहीं भारतीय टीम पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लालायित है।

ग्रीन पार्क में चौथी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच यहां पर कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें दो मैचों में भारत जीता है और एक मैच ड्रा रहा। चौथी बार दोनों ही टीमें जब आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य एक -दूसरे को हराने का रहेगा। न्यूजीलैंड की टीम कानपुर में कभी न जीत पाने के मिथक को तोड़ना चाहेगी, तो भारत की टीम यहां पर अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी।

टेस्ट में न्यूजीलैंड पर हावी रहा है भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 22 बार टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इनमें भारत ने 11 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है, वहीं न्यूजीलैंड 7 सीरीज जीत सका है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 4 सीरीज का परिणाम बराबरी पर रहा।

खल सकती है राहुल और विराट की कमी

बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से देखा जाए तो भारतीय टीम मजबूत है, हालांकि ओपनर केएल राहुल चोटिल हो गए हैं, वहीं विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभाल रहे हैं। ऐसे में टीम को राहुल और कोहली की कमी खल सकती है। बल्लेबाजी में टीम का पूरा दारोमदार कप्तान रहाणे और उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा के ऊपर रहेगा। गेंदबाजी आक्रमण की कमान आर अश्विन और इशांत शर्मा के हाथों में होगी।

विलियमसन के आने से मजबूत हुई कीवी टीम

टी-20 सीरीज में ब्रेक लेने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन टीम में लौट आए हैं और उन्हीं की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे न्यूजीलैंड की टीम को मजबूती मिली है। टीम के पास रोस टेलर जैसा अनुभवी खिलाड़ी है, जो बल्लेबाजी को मजबूत धार देता है। गेंदबाजी में टीम को ट्रेंट बोल्ट की कमी खलेगी, लेकिन टिम साउदी गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड की टीम स्पिन आक्रमण को भी आजमाएगी।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत –

अजिंक्‍य रहाणे (कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्‍वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, त्रद्धिमान साहा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

न्यूजीलैंड-

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, काइली जेमीसन, टॉम लाथम, रोस टेलर, डेरिल मिशेल, टिम साउदी, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, विलियम समरविले, नील वैगनर, विल यंग।