– शाम 7ः30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 विश्वकप में आज होने वाला मैच फाइनल से कम नहीं है। आज का मैच ही है जो दोनों टीमों को आगे बढ़ने में मदद करेगा। सुपर 12 के ग्रुप दो में लगातार तीन जीत के साथ पाकिस्तान टॉप पर है। उसके अलगे दो मैच स्कॉटलैड और नामीबिया से होंगे। कम ही आसार है कि पाकिस्तान अब इन दो टीमों से हारे। वहीं भारत और न्यूजीलैंड अपने शुरूआती मैच पाकिस्तान से हार चुकी हैं। इस ग्रुप में आज के बाद न्यूजीलैंड और भारत के अगले मुकाबले अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के साथ होंगे। उक्त तीनों टीमों को भारत और न्यूजीलैंड अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो आसानी से हरा सकेंगे। इसलिए आज का मैच ही है जो भारत और कीवी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में भविष्य तय करेगा।

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम रही है घाटे में
टी-20 विश्वकप 2021 के सुपर 12 में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में अब तक कुल 16 मैच खेले गए हैं। इनमें से 14 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ही पहले बल्लेबाजी कर जीत सकी हैं। अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से और वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रन से हराया था। ऐसे में जो टीम पहले गेंदबाजी और बाद में बल्लेबाजी करेगी, उसके जीतने के ज्यादा आसार दिख रहे हैं। हालांकि क्रिकेट में कुछ कहा नहीं जा सकता है। कब कौन सी टीम हावी हो जाए।

देखने को मिलेगा रोमांचक मैच
आज भारत और न्यूजीलैंड में कोई सी भी टीम जीते, लेकिन क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। उम्मीद की जा रही है कि क्रिकेट फैंस को दुबई के इंटरनेशन स्टेडियमें शाम 7ः30 बजे से शानदार और रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

कीवियों के खिलाफ चलता है हिटमैन का बल्ला
कीवी टीम के खिलाफ हिटमैन रोहित शर्मा का अच्छा रिकॉर्ड है। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 टी-20 मैचों में 137.25 की स्ट्राइक रेट से 338 रने बनाए हैं। वहीं कप्तान कोहली ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मैचों में 302 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह 9 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं।