जबर्दस्त फॉर्म में चल रही है रोहित एंड कंपनी
-भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T-20 मैच आज कोलकाता में शाम 7:00 बजे से

 


 

कोलकाता। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा T-20 और अंतिम मैच आज कोलकाता में खेला जाएगा। कप्तान रोहित एंड उनकी कंपनी चाहेगी की 3-0 की जीत के साथ न्यूजीलैंड का सफाया किया जाए। भारतीय टीम इस समय अच्छे फॉर्म में चल रही है। टीम को रोहित और उपकप्तान केएल राहुल अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं तो गेंदबाज आर अश्विन की अगुवाई में विपक्षी टीम को सीमित स्कोर तक रोकने का प्रयास कर रहे हैं। भारत पहले दो मैच जीतने के साथ ही सीरीज जीत चुका है। आज टीम जब कोलकाता में खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य टी-20 विश्व कप की बुरी यादों को भुलाने के साथ ही सीरीज में कीवियों का सूपड़ासाफ करना होगा। दूसरी ओर मेहमान न्यूजीलैंड की टीम सांत्वना जीत चाहेगी। दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

इन पर रहेगी नज़र

बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी की कला को चुनकर मिशेल सैंटनर एक ऐसे फूल बन गए हैं जो सही परिस्थितियों में खिलकर बाहर आता है। कोलकाता में उनके पास अनुकूल परिस्थितियां होंगी और यहां अच्छा प्रदर्शन कर वह आने वाली टेस्ट सीरीज में एकादश में जगह बनाने के लिए अपना हाथ खड़ा कर सकते हैं।


धारणाओं को तोड़ना आर अश्विन के बाएं हाथ का खेल बन चुका है। वह कुछ साल पहले कलाई की स्पिन के पीछे की भागदौड़ में नहीं फंसे थे और आज भी टी-20 क्रिकेट में मैच-अप पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। उनके लिए एक ऑफ स्पिन गेंदबाज दाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, क्योंकि अंत में बात कौशल की होती है जो उनमें भरपूर है।

इस प्रकार रह सकती हैं दोनों टीमें

भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़/सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, आवेश खान/भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, डैरिल मिशेल, 3मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेर सैंटनर, ऐडम मिल्ने, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।