– नामीबिया के खिलाफ आज दुबई में खेला जाएगा मुकाबला
– पहली बार टी-20 मैच खेलेंगे भारत और नामीबिया
– विराट कोहली की कप्तानी में 50वें मैच में 30वीं जीत दर्ज करना चाहेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम आजअपना 150वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेगी। यह मैच नामीबिया के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इसके साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में भारत का यह 50वां मैच होगा।
भारत ने 149 टी-20 मैचों में अब तक 91 बार जीत दर्ज की है। वहीं चार मैचों में कोई परिणाम नहीं निकल सका। वहीं 54 बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत की ओर से टी-20 में सर्वाधिक बार महेंद्र सिंह धोनी ने 72 बार कप्तानी की है, जिसमें भारत 41 बार जीता है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में अब तक 49 बार में से 29 बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। विराट कोहली एंड कंपनी चाहेगी कि उनकी कप्तानी में 50वें मैच में 30वीं जीत दर्ज की जाए। उल्लेखनीय है कि नामीबिया के खिलाफ होने वाला इस मैच के बाद विराट कोहली टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे।

नामीबिया के खिलाफ पहली बार खेलेगी भारतीय टीम

भारत ने अब तक 149 टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन नामीबिया के साथ उसका यह पहला मुकाबला होगा। भारत चाहेगा कि वह इस मैच में शानदार जीत दर्ज करे। भारत ने सर्वाधिक 23 टी-20 मैच आस्ट्रेलिया के साथ खेले हैं, जिनमें भारत को 13 में जीत मिली है, 9 में हार और एक का कोई परिणाम नहीं निकला। वहीं श्रीलंका के साथ 22 मैचों में से भारत ने 14 में जीत हासिल की है।