– कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से जोहांसबर्ग में होने वाले मैच को केपटाउन में किया स्थानांतरित

2022 में भारत का पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। पहले यह मैच जोहांसबर्ग में होना था, लेकिन अब केपटाउन में होगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जोहांसबर्ग की जगह इसे अब केपटाउन में स्थानांतरित किया जा रहा है।
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार इससे पहले 3 से 7 जनवरी 2022 के बीच प्रस्तावित यह टेस्ट मैच जोहांसबर्ग के वांडेरर्स में खेला जाना था, लेकिन जोहांसबर्ग में कड़े कोविड-19 निमय की वजह से ऐसा फ़ैसला सीएसए को लेना पड़ा है। अब यह टेस्ट उसी तारीख़ में केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।
सीएसए के निदेशक और पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हम भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। ये साउथ अफ्रीका के पहले भारत दौरे की 30वीं वर्षगांठ भी होगी। 1991 में साउथ अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई थी, ये दौरा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ हमारे रिश्ते को और ख़ास बनाता है।
साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेलेगा भारत
भारत के दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच होने वाले साउथ अफ्रीकी दौरे की पुष्टि भी कर दी गई है। इस दौरे पर भारत 17 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेलेगा। भारत के बाद नीदरलैंड और बांग्लादेश को भी साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। सभी टेस्ट मैच 2021-23 विश्व टेस्ट चौंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे।

मार्च 2020 में बीच में रद्द करनी पड़ी थी सीरीज

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पिछली द्विपक्षीय सीरीज़ मार्च 2020 में भारत में खेली जानी थी, जिसमें तीन वनडे मैच होने थे, लेकिन पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था और फिर कोविड-19 की वजह से इस सीरीज को बीच में ही रद्द करना पड़ा था। जिसके बाद पहले बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि अब साउथ अफ्रीका की तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारत अगस्त में मेज़बानी करेगा और फिर उसे सितंबर-अक्तूबर के लिए आगे बढ़ाया गया था। हालांकि यह सीरीज नहीं खेली जा सकी, क्योंकि साउथ अफ्रीका भी कोविड महामारी की समस्या से जूझ रहा था और फिर इंडियन प्रीमियर लीग को भी दोबारा कराया जाना था।