तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनायी 

प्लेयर ऑफ द मैच हर्षल पटेल ने लिए दो विकेट, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी

रांची। न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। जेएससीए स्टेडियम में खेले गए मैच में मैन ऑफ द प्लेयर हर्षल पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी और रोहित शर्मा व केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाएगा।

 

हर्षल पटेल ने शुक्रवार को खेले गए मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। पहले ही मैच में हर्षल पटेल दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड को बड़ा नुकसान पहुंचाया।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिशेल ने शानदार शुरुआत की। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 64 रन बनाए जिससे लग रहा था टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन पर अंकुश लगाया। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी ने मध्य के ओवरों में कमाल कर दिया।

भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (65) और कप्तान रोहित शर्मा (55) की अर्धशतकीय पारियों से न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने जयपुर में पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया था।

मैच शुरू होने से पहले ही मैदान पर ओस गिर चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की जिससे न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट पर 153 रन ही बना सकी।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की। रिषभ पंत (6 गेंद में नाबाद 12) ने 18वें ओवर में लगातार दो छक्के जमाकर टीम को जीत दिलाई। वेंकटेश अय्यर भी 12 रन (11 गेंद 2 चौके) बनाकर नाबाद रहे। भारत के तीनों विकेट न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (4 ओवर में 16 रन देकर) ने झटके।

राहुल (49 गेंद में छह चौके और दो छक्के) और रोहित (36 गेंद में एक चौका और पांच छक्के) ने पहले विकेट के लिए 80 गेंद में 117 रन की भागीदारी से टीम को बेहतरीन शुरूआत कराई। इसी वजह से टीम ने 16 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की।

इससे पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिशेल की 31-31 रन की पारी और ग्लेन फिलिप्स की 34 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।