-कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को भी दी शानदार विदाई
भारत की मेजबानी में यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप 2021 में भारत ने सोमवार को नामीबिया की टीम को 9 विकेट से हराया। इस शानदार जीत के साथ भारत का सफर इस टूर्नामेंट में यहीं समाप्त हो गया। इसके साथ ही विराट कोहली का टी-20 कप्तान और रवि शास्त्री का कोच के रूप में सफर भी यहीं थम गया। रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा गया था तो विराट कोहली ने विश्वकप के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। टीम ने शानदार मैच खेलकर अपने कप्तान और कोच को यादगार विदाई दी। हालांकि टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। इसका टीम और क्रिकेट फैंस को काफी मलाल रहेगा।
Together as one we set out to achieve our goal.Unfortunately we fell short and no one is more disappointed than us as a side.The support from all of you has been fantastic and we are grateful for it all.We will aim to come back stronger and put our best foot forward. Jai Hind🇮🇳🙏 pic.twitter.com/UMUQgInHrV
— Virat Kohli (@imVkohli) November 8, 2021
गु्रप दो और विश्वकप के अंतिम लीग मैच में सोमवार को विराट कोहली ने टॉस जीतकर नामीबिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए। नामीबिया की ओर से स्टीफन बार्ड ने 21, माइकल वान लिंगने ने 14, क्रेग विलियम्स ने शून्य, कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 12, जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने 5, डेविड वीज ने सर्वाधिक 26, जेजे स्मिट ने 9, जेन ग्रीन ने 0, जैन फ्रीलिंक ने नाबाद 15 और रुबेन ट्रिंफलमन ने नाबाद 13 रनों का योगदान दिया। 17 रन भारतीय गेंदबाजों ने अतिरिक्त खर्च किए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। रविचंद्र अश्विन ने चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर मे ं19 रन खर्च कर दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए उन्होंने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 39 रन लुटाए, वहीं राहुल चाहर ने चार ओवर में ं30 रन दिए।
133 रन के लक्ष्य को भारत ने 15ण्2 ओवर में एक विकेट खोकर 136 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 56 और केएल राहुल ने नाबाद 54 रन की अर्धशतीय पारियां खेलीं। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 25 रन बनाए। नामीबिया को एकमात्र सफलता जैन फ्रीलिंक ने रोहित शर्मा को कैच आउट कराकर दिलाई।
जडेजा बने मैन ऑफ द मैच
रवींद्र जडेजा को चार ओवर मे 16 रन देकर तीन विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस टूर्नामेंट में जडेजा दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बने। इससे पहले वह स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी मैन ऑफ द मैच बने थे। उसमें भी उन्होंने तीन विकेट लिए थे।
केएल राहुल की लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी
भारतीय ओपनर केएल राहुल ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया। राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रन, स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 रन और नामीबिया के खिलाफ नाबाद 54 रन बनाए। केएल राहुल के 54 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 15 अर्धशतक हो गए हैं। वहीं उन्होंने दो शतक भी लगाएं हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 110 रन है।