नई दिल्ली। अब आप बेहद सस्ते में देश की खूबसूरत जगहों पर फ्लाइट से आ जा सकते हैं। यह बात भले आपको अविश्वनीय लग रही हो, लेकिन यह बात है बिलकुल सच। अब एयरलाइन कंपनी इंडिगो बहुत ही कम कीमत पर देश के कई शहरों और स्थानों के लिए अपनी एयरलाइन सेवा शुरू कर रही है। इसका किराया भी बहुत कम रखा गया है। दरअसल, एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने हाल ही में कई नई डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की है। इसके साथ ही इंडिगो ने कहा है कि हमने अपने यात्रियों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।

कंपनी ने दी ये नई जानकारी
एयरलाइन कंपनी इंडिगो की सीधी कनेक्टिविटी से यात्रियों को आसानी होगी और इसी के साथ ही प्राकृतिक छटा, समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति का यात्रियों को एक अनूठा अनुभव प्राप्त होगा। इससे पहले एयरलाइन ने 2 नवंबर 2021 से शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच सीधी फ्लाइट (Direct Flight) शुरू की है। इसका शुरुआती किराया मात्र 1400 रुपये है। अगर आप इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा करना चाहते हैं, तो इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

घंटों का सफर मिनटों में
परिवहन के सीधे साधनों की कमी की बजह से लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और रेल द्वारा 12 घंटे का वक्त खराब करने के लिए मजबूर होना पड़ता था। लेकिन अब केवल 75 मिनट की उड़ान का विकल्प मिल रहा है जिससे दोनों शहरों के बीच आसानी से उड़ान भर पूरा किया जा सकेगा।