– किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर ताजुमल इस्लाम को चारों ओर से मिल रहीं बधाइयां

13वर्षीय कश्मीरी कन्या ने दुनिया में भारत का मान बढ़ा दिया है। मिश्र के कायरो शहर में आयोजित हुई अंडर-14 किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ताजमुल इस्लाम ने गोल्ड मेडल जीता है। कश्मीर के तारपोरा में जन्मी इस 13 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल मैच में अर्जेंटीना की खिलाड़ी लालीना को शिकस्त दी थी। ताजमुल इस्लाम विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कश्मीर की पहली बेटी है। ताजमुल की इस जीत पर उसको चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हों ने ताजमुल इस्लाम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं देश के कानून मंत्री और पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर अपने साथ ताजुमल की फोटो शेयर कर बधाई दी है। कानून मंत्री रिजिजू ने लिखा है कि विश्व चैंपियनशिप में जीतने पर हमें आप पर गर्व है। ताजुमल इससे पहले इटली में 2016 में हुई अंडर-9 चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।